educational

शिक्षा प्रशासन का अर्थ एवं परिभाषाएँ

शिक्षा प्रशासन का अर्थ एवं परिभाषाएँ (educational administration : meaning and definition)
शिक्षा को सामान्यतया व्यक्ति के व्यवहार में वंछित परिवर्तन लाने की प्रक्रिया, आंतरिक गुणों को प्रकाशित करने की प्रक्रिया, सीखना या सिखाना ; समाज में समायोजित करने की प्रक्रिया आदि के रूप में जाना जाता है। शिक्षा मनुष्य के पूर्ण विकास हेतु अत्यंत आवश्यक है शिक्षा के ही द्वारा व्यक्ति सभ्य एवं सुसंस्कृत नागरिक के रूप में समाज एवं राष्ट्र के लिए उपयोगी सिद्ध होता है। कोठारी कमीशन (1964-66) में भी कहा गया है कि – “भारत के भविष्य का निर्माण उसकी कक्षाओं में हो रहा है” अतः समाज तथा राष्ट्र के सर्वतोन्मुखी विकास के लिए शिक्षा का विकास अत्यंत आवश्यक है एवं शिक्षा प्रशासन शिक्षा के उद्देश्यों को प्राप्त करने का महत्वपूर्ण साधन है। शिक्षा- अधिगम प्रक्रिया की सफलता हेतु प्रशासन अति आवश्यक है। प्रशासन अपने कार्यों यथा- नियोजन, निर्देशन, समन्वय, नियंत्रण आदि के द्वारा शैक्षिक उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने की दिशा में प्रयासरत रहता है।
शिक्षा (Education) शब्द लैटिन भाषा के Educatum से निर्मित माना जाता है। ऐजुकेटम शब्द स्वयं दो शब्दों E तथा Duco से मिलकर बना है जिसका अर्थ क्रमशः अंदर से (from within) तथा आगे बढ़ना/अग्रसर होना (to raise/to lead out) है, अर्थात शिक्षा मनुष्य की समस्त अंतरिक क्षमताओं/ गुणों का आगे की ओर बढ़ना है या विकास करना है।
प्रशासन (administration) शब्द की उत्पत्ति लेटिन शब्द मिनिस्टर (Minister) से हुई है जिसका अर्थ है सेवा कार्य (Service to others) ।
Encyclopedia Britannica (Vol.III) के अनुसार Administration शब्द का विश्लेषण इस प्रकार है-
Administration -> Ad+Ministiare -> the performance or management of affairs ( कार्यों का निष्पादन/कार्यों की व्यवस्था/प्रबंध )

इसे भी पढ़ें – शैक्षिक वित्त का अर्थ

” शैक्षिक प्रशासन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा संबंधित व्यक्तियों के प्रयासों का समाकलन व उचित सामग्री का उपयोग इस प्रकार किया जाता है कि जिससे मानवीय गुणों का समुचित विकास हो सके।” – encyclopedia of education research

” शिक्षा प्रशासन वस्तुओं के साथ-साथ मानवीय संबंधों की व्यवस्था से संबंधित है, अर्थात व्यक्तियों के मिलजुलकर और अच्छा कार्य करने से है। वास्तव में, इसका संबंध मानवी जीवों से अपेक्षाकृत अधिक है तथा अमानवीय वस्तुओं से कम है।” – डॉ. एस.एन.मुखर्जी

” शैक्षिक प्रशासन का अर्थ एक ऐसे प्रशासन से है जो समाज एवं व्यक्ति की आवश्यकतानुसार शिक्षा की व्यवस्था कर एक ओर व्यक्ति को न केवल आत्मनिर्भर बना सके वरन उसे समाजोपयोगी नागरिक के रूप में भी विकसित कर सके।” –राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986

इसे भी पढ़ें – शैक्षिक आय के स्रोत

” शैक्षिक प्रशासन का उद्देश्य शैक्षिक कार्यक्रम के विविध तत्वों के बीच समंकित व उपयोगी संबंध स्थापित करना है जिससे बालक को उपलब्ध धनराशि के द्वारा ही योग्य अध्यापकों से उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके।” –Graham Balfour

” शिक्षा प्रशासन ऐसी सेवा-गतिविधि है जिसके माध्यम से शैक्षिक प्रक्रिया के लक्ष्य प्रभावकारी ढंग से प्राप्त किए जाते हैं।” –Fox, Wish & Ruffner

“प्रशासन से तात्पर्य सामान्य निर्देशन से है।” – Taylor

“प्रशासन से तात्पर्य मार्गदर्शन, नायकत्व और सामान्य उद्देश्यों की ओर प्रगतिशील रहने वाली समूह विशेष पर आवश्यक नियंत्रण रखने से है।” –Hatch & Stefflre

“शिक्षा प्रशासन एक ललित कला है।” –Twid

” शैक्षिक प्रशासन का मुख्यतया अर्थ है विद्यार्थियों के विकास को निर्धारित उद्देश्यों की दिशा में प्रवाहित करना। इस हेतु अध्यापकों को साधन के रूप में उपयोग करना तथा इस प्रक्रिया का संचालन ऐसे जनसमुदाय के संदर्भ में करना जो शैक्षिक उद्देश्यों व उसकी प्राप्ति के साधन दोनों से विभिन्न प्रकार से संबंधित है।” –Mort & Rass

“प्रशासन व क्षमता है जो अनेक का समन्वय इस प्रकार करती है कि संघर्षात्मक प्रवृतियां, सामाजिक ऊर्जा एक अवयव में समा जाती है और उससे एकता का निर्माण होता है।” –Adams Brook

“शिक्षा प्रशासन उपयुक्त सामग्री का उपयोग करने वाली वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा माननीय गुणों को प्रभावकारी ढंग से विकसित किया जा सकता है यह केवल बच्चों को युवकों के विकास से संबंधित नहीं है वरन् यह प्रोढों तथा विशेषतः विद्यालय के कर्मचारियों के विकास से भी संबंधित है।” –Gregg

इसे भी पढ़ें – शैक्षिक वित्त के सिद्धांत

शिक्षा प्रशासन का तात्पर्य उस व्यवस्था से है जिसके द्वारा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का निर्देशन संपूर्ण छात्र-कल्याण के लिए किया जाता है। उक्त प्रक्रिया में प्रशासक, शिक्षक, छात्र, अभिभावक आदि सम्मिलित होते हैं जो पूर्व निर्धारित शैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु साथ मिलजुलकर कार्य करते हैं।

wikipedia.org/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *