Knowledge and curriculum

Knowledge and curriculum ,ज्ञान एवं पाठ्यक्रम

 KNOWLEDGE AND CURRICULUM

ज्ञान एवं पाठ्यक्रम

MCQ TYPE QUESTION PART-1 

 

1.निम्न में से संविधान का निर्माण किया था-

(A).विधानसभा के प्रतिनिधियों ने ✓

(B). जनता ने 

(C).प्रधानमंत्री ने

(D).उपरोक्त सभी

 

2. न्याय के अधिकार के अंतर्गत संविधान न्याय को किन क्षेत्रों में प्रदान करने पर बल देता है

(A).सामाजिक

(B).आर्थिक

(C).राजनैतिक

(D).सभी ✓

 

3. राष्ट्रीय ग्रामीण उच्च शिक्षा परिषद की स्थापना कब हुई थी

(A).1954 में

(B).1960 में

(C).1956 में ✓

(D).1950 में

 

4.अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षा समिति की स्थापना कब हुई।

(A).1957 में ✓

(B).1960 में

(C).1964 में

(D).1968 में

 

5.विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना कब हुई।

(A).1954

(B).1952

(C).1953 ✓

(D).1950

 

6.सचिवालय संबंधित है –

(A).शिक्षामंत्री से

(B).उप-शिक्षामंत्री से

(C).दोनों से ✓

(D).कोई नहीं

 

7.राज्य के शिक्षा मंत्रालय का प्रमुख अधिकारी होता है-

(A).राज्यमंत्री

(B).प्रधानाचार्य

(C).शिक्षा मंत्री ✓

(D).कोई नहीं

 

8.संवैधानिक अध्यक्ष होता है राज्य का –

(A).राज्यपाल ✓

(B).शिक्षा मंत्री

(C).मुख्यमंत्री

(D).कोई नहीं

 

9.संविधान में राज्य से क्या तात्पर्य है?

(A).केंद्रीय सरकार

(B).प्रान्तीय सरकार

(C).प्रशासन

(D).केंद्रीय एवं प्रान्तीय सरकारें और प्रशासन ✓

10.14 वर्ष के बच्चों की अनिवार्य एवं नि: शुल्क शिक्षा का निर्देश संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

(A).40 वें 

(B).42 वें

(C).44 वें ✓

(D).46 वें

 

11.शिक्षा को समवर्ती सूची में कब शामिल किया गया?

(A).1950 में

(B).1952 में

(C).1976 में ✓

(D).1986 में

 

12.शिक्षा को समवर्ती सूची में किस संविधान संशोधन द्वारा शामिल किया गया है-

(A).40 वें

(B).42 वें ✓

(C).44 वें

(D).46 वें

 

13. सामाजिक वंचन सर्वाधिक था –

(A).वैदिक काल

(B).उपनिषद काल

(C).बौद्धकाल

(D).ब्रिटिश काल ✓

 

14. शारीरिक दृष्टि से वंचित बालक के लिए कहा जाता है?

(A).मूर्ख

(B).मंद बुद्धि

(C).विकलांग ✓

(D).साधारण

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा आदर्श संविधान की भूमिका में बाद में जोड़ा गया?

(A).स्वतंत्रता

(B).धर्मनिरपेक्षता

(C)समानता

(D).बंधुत्व ✓

 

16.निम्न में से समानता से किसका संबंध नहीं है ?

(A).अल्पसंख्यकों की शिक्षा

(B).प्रवेश के नियम

(C).विकलांगों की शिक्षा

 

(D).अधिगम पठार ✓

 

17. निम्नलिखित में से कौन सा उपाय असमानता को दूर करने के लिए प्रभावी नहीं है?

(A).पूरक शिक्षा

 

(B).नया विश्वविद्यालय खोलना

 

(C).माध्यमिक विद्यालयों में वृद्धि

 

(D).शिक्षा शुल्क में वृद्धि ✓

 

18. विकलांगता की दृष्टि से सन 1975 क्यों प्रसिद्ध है?

(A).विकलांगों का घोषणा पत्र ✓

 

(B).संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा बाल (अधिकार घोषणा पत्र

 

(C).विकलांगों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष

 

(D).विकलांगों के लिए ज्यूरिक सम्मेलन

 

19. अंतर्राष्ट्रीय विकलांग वर्ष घोषित हुआ था-

(A)1959

 

(B).1975

 

(C).1981 ✓

 

(D).1980

 

20. भारत में विकलांग दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है?

(A).2 मार्च

 

(B).10 अप्रैल

 

(C).7 मई

 

(D).मार्च का तृतीय रविवार ✓

 

21. सन 2001 की जनगणना के अनुसार महिला साक्षरता प्रतिशत है-

(A).54 ✓

 

(B).40

 

(C).39

 

(D).32

 

22.सन 1958 में महिला शिक्षा से संबंधित कौन-सी समिति थी?

(A).माध्यमिक शिक्षा समिति

 

(B).कोठारी समिति

 

(C).दुर्गाबाई देशमुख समिति ✓

 

(D).हंसा मेहता समिति

 

23. संविधान की धारा 15 का संबंध है-

(A).धर्म के आधार पर राज्य द्वारा भेदभाव का निषेध ✓

 

(B).निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण

 

(C).अनुसूचित जाति की शिक्षा

 

(D).प्रवेश के नियम

 

24.राज्य द्वारा संचालित किसी शिक्षा संस्था में धर्म,जाति या भाषा के आधार पर प्रवेश से इनकार संविधान की किस धारा के अंतर्गत नहीं किया जा सकता है?

(A).धारा 15

 

(B).धारा 18 (2)

 

(C).धारा 29 (2) ✓

 

(D).धारा 30

 

25. शैक्षिक अवसरों की समानता पर सर्वप्रथम विचार किस आयोग ने किया था?

(A).सैडलर आयोग

 

(B).राधाकृष्णन आयोग

 

(C).मुदालियर आयोग

 

(D).कोठारी आयोग ✓

 

26. कश्मीर प्रांत में किस स्तर तक की शिक्षा निशुल्क है?

(A).प्राथमिक शिक्षा

 

(B).माध्यमिक शिक्षा

 

(C).उच्च शिक्षा

 

(D).संपूर्ण शिक्षा ✓

 

27.माध्यमिक स्तर पर गतिनिर्धारित विद्यालयों का प्रस्ताव किस राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किया गया था?

(A).राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968

 

(B).राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1979

 

(C).राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1988 ✓

 

(D).संशोधित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 (1992)

 

28. अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की स्थापना कब हुई थी?

(A).1957

 

(B).1955 ✓

 

(C).1960

 

(D).1970

 

29. अखिल भारतीय प्राविधिक शिक्षा परिषद की स्थापना कब हुई थी?

(A).1920 में ✓

 

(B).1945 में

 

(C).1940 में

 

(D).1948 में

 

30. धारा 19 किससे संबंधित है-

(A).धर्म

 

(B).भाषा

 

(C).जाति ✓

 

(D).राज्य

 ज्ञान

 

दोस्तों मैंने यह यह प्रश्न श्रृंखला विशेषकर आपके लिए तैयार किया है। मुझे उम्मीद है की मेरा यह पोस्ट आपके लिए विशेष उपयोगी होगा। अगर आपको इस पोस्ट से लाभ होता है तो कृपया कमेंट करें और अधिक से अधिक शेयर करे इससे मुझे आगे की पोस्ट लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलता है । 

                                                    🙏धन्यवाद🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *