Childhood and growingup

Childhood and growing up, बाल्यावस्था एवं विकास

      CHILDHOOD AND GROWING UP  

बाल्यावस्था एवं विकास

MCQ TYPE QUESTION PART-1

1.”जीवन के प्रथम 2 वर्षों में बालक अपने भविष्य की आधारशिला रखता है” यह कथन किसका है-

(A).स्ट्रेंग ✓

(B).एडलर

(C).न्यूमैन

(D).फ्रायड

 

2.”कल्पना सृष्टि का नायक स्वयं शिशु होता है” यह कथन किसका है-

(A).थार्नडाइक

(B).रास ✓

(C).फ्रायड

(D).क्रो एंड क्रो

 

3. जन्म के समय बालक में हड्डियों की संख्या होती है

(A).350

(B).300

(C).280 ✓

(D).270

 

4. शिशु के दूध के दांत कब निकल आते हैं-

(A).लगभग 2 वर्ष की आयु तक

(B).लगभग 3 वर्ष की आयु तक

(C).लगभग 4 वर्ष की आयु तक ✓

(D).लगभग 5 वर्ष की आयु तक

 

5. बाल्यावस्था को ‘जीवन का अनोखा काल’ किसने कहा?

(A).क्रो एंड क्रो

(B).ब्लेयर जॉन्स व सिंपसन ने

(C).फ्रायड ने

(D).कोल व ब्रूस ने ✓

 

6.बालक में समस्या समाधान की योग्यता किस काल में विकसित होती है?

(A).4 से 6 वर्ष

(B).6 से 8 वर्ष

(C).8 से 10 वर्ष

(D).9 से 12 वर्ष ✓

 

7. बाल्यावस्था में कौन सी मूल-प्रवृत्ति सर्वाधिक क्रियाशील होती है?

(A).काम

(B).रचनात्मकता

(C).सामूहिकता ✓

(D).जिज्ञासा

 

8. शिशु के सामाजिक करण की प्रक्रिया प्रारंभ होती है :

(A).जन्म से ✓

(B).एक माह बाद

(C).दो माह बाद

(D).तीन माह बाद

 

9. शारीरिक विकास का क्षेत्र है:

(A).स्नायुमंडल

(B).मांस पेशियों में वृद्धि

(C).इंड्रोनसीन ग्लैण्डल

(D).सभी ✓

 

10. मेक्डूगल ने संवेगों की संख्या बताई है:

(A).10 

(B).12

(C).14 ✓

(D).16

 

11.जीन पियाजे ने अपने विकासात्मक सिद्धांत में निम्नलिखित में से किस पर विशेष बल दिया है?

(A).अनुकूलन

(B).संरक्षण

(C).संज्ञानात्मक क्रिया

(D).इन सभी पर ✓

 

12. ब्रूनर का संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत की कितनी अवस्थाएं बताई है?

(A).2

(B).3

(C).4 ✓

(D).5

 

 

13. पियाजे के अनुसार विकास के निश्चयात्मक कारक है।

(A).दो

(B).तीन

(C).चार ✓

(D).पांच

 

14.ब्रूनर का संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत की कितनी अवस्थाएं बताई है

(A).दो

(B).तीन ✓

(C).चार

(D).पांच

 

15. ब्रूनर ने शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में निम्नलिखित में से किस पर विशेष बल दिया।

(A).ज्ञाता के रूप में बालक प्रकृति पर

(B).दिए जाने वाले ज्ञान की प्रकृति पर

(C).ज्ञान ग्रहण क्रिया की प्रकृति पर

(D).इन सभी पर ✓

 

16.निम्नलिखित में से कौन सा विकास का सिद्धांत नहीं है

(A). विकास तुलनात्मक रूप में कर्मिक होता है।

(B). विकास की सटीक गति एवं प्रकृति जन्म के समय ही निर्धारित हो जाती है। ✓

(C). विकास समय के साथ धीरे-धीरे घटित होता है।

(D). व्यक्ति अलग-अलग गति से विकास करते हैं।

17. जीन पियाजे के अनुसार अनुभव से सही अर्थ निकालने के व्यवस्थित तरीके को क्या कहा जाता है?

(A). प्रतिमान

(B).मानसिक मैप

(C).स्कीमा ✓

(D).मानसिक उपकरण

18. लेव वाइगोत्सकी के अनुसार आधारभूत मानसिक क्षमताओं को मुख्य रूप से किसके द्वारा उच्चतर संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं में बदल जाता है?

(A). सामाजिक पारस्परिक क्रिया ✓

(B).उद्दीपन अनुक्रिया संबंध

(C).अनुकूलन एवं संगठन

(D).पुरस्कार एवं दंड

19. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा विकास एवं अधिगम के बीच संबंध को सही तरीके से सूचित करता है?

(A).अधिगम विकास का ध्यान किए बिना घटित होता है।

(B).अधिगम की दर विकास की दर से काफी अधिक होती है।

(C).विकास एवं अधिगम अंत:संबंधित और अंत:निर्भर होते हैं ✔

(D).विकास एवं अधिगम संबंधित नहीं है।

20. बच्चों के विकास के सिद्धांतों को समझना शिक्षक की सहायता करता है?

(A).शिक्षार्थियों की भिन्न अधिगम-शैलियों को प्रभावी रूप में संबोधित करने में ✔

(B).शिक्षार्थियों के सामाजिक स्तर को पहचानने में

(C).शिक्षार्थी की आर्थिक पृष्ठभूमि को पहचानने में

(B).शिक्षार्थियों को क्यों पढ़ना चाहिए-यह उचित स्थापित करने में

 

21. निम्नलिखित में से कौन सा निहितार्थ पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से नहीं निकाला जा सकता?

(A).बच्चों की अधिगमनात्मक तत्परता के प्रति संवेदनशीलता

(B).व्यक्तिक भेदों की स्वीकृति

(C).खोजपूर्ण अधिगम

(D).शाब्दिक शिक्षण की आवश्यकता ✔

22. वायगोत्सकी की के अनुसार बच्चे स्वयं से क्यों बोलते हैं।

(A). बच्चे अपने कार्य को दिशा देने के लिए बोलते हैं। ✔

(B).बच्चे अपने प्रति वयस्कों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बोलते हैं।

(C).बच्चे स्वभाव से बहुत बातूनी होते हैं।

(D).बच्चे अहंकेंद्रित होते हैं।

23. अमूर्त वैज्ञानिक चिंतन के लिए क्षमता का विकास निम्नलिखित व्यवस्थाओं में से किस की एक विशेषता है?

(A).पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(B).मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(C).औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था ✔

(D).संवेदी गामक अवस्था।

24. इनमें से कौन-सा विकास का एक सिद्धांत नहीं है?

(A).विकास वंशानुक्रम और पर्यावरण दोनों से प्रभावित होता है।

(B).विकास संशोधन योग्य होता है

(C).विकास केवल संस्कृति से शासित और निर्धारित होता है। ✔

(D).विकास जीवनपर्यंत होता है

25. जीन पियाजे के द्वारा प्रस्तुत संरक्षण के प्रत्यय से तात्पर्य है कि:

(A).दूसरों के परिदृश्य को ध्यान में रखना एक महत्वपूर्ण संज्ञानात्मक क्षमता है

(B). जीवन और वनों का संरक्षण बहुत महत्वपूर्ण है

(C).कुछ भौतिक गुणधर्म वही रहते हैं चाहे बाहरी आकृतियां बदल जाएं ✔

(D).परिकल्पना पर विधिवत परीक्षण से सही निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है

 दोस्तों मैंने यह यह प्रश्न श्रृंखला विशेषकर आपके लिए तैयार किया है। मुझे उम्मीद है की मेरा यह पोस्ट आपके लिए विशेष उपयोगी होगा। अगर आपको इस पोस्ट से लाभ होता है तो कृपया कमेंट करें और अधिक से अधिक शेयर करे इससे मुझे आगे की पोस्ट लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलता है ।

                                                    🙏धन्यवाद🙏

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *