पर्यावरणीय शिक्षा ENVIRONMENTAL EDUCATION
ENVIRONMENTAL EDUCATION
पर्यावरणीय शिक्षा
MCQ type question part-1
1. पर्यावरण का अर्थ है –
(A).बाहरी रूप
(B).आंतरिक रूप
(C).बाह्य आवरण ✓
(D).इनमें से कोई
2.निम्न में से कौन भौतिक पर्यावरण का निर्माण करते हैं?
(A).भूमि
(B).जल
(C).वायु
(D).उपर्युक्त सभी ✓
3.निम्न में से कौन-सा पर्यावरण का घटक है ?
(A).भूमि
(B).जल एवं वायु
(C).जैविक प्राणी
(D).उपर्युक्त सभी ✓
4.निम्न में से कौन-सा पर्यावरण का घटक है ?
(A).जैविक कारक
(B).जलवायु संबंधी कारक
(C).मृदा संबंधी कारक
(D).उपर्युक्त सभी ✓
5.पर्यावरण शब्द किस भाषा से बना है?
(A).अंग्रेजी
(B).फ्रेंच ✓
(C).लैटिन
(D).जर्मन
6.निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यावरण का घटक नहीं है?
(A).जलवायु
(B).तापमान
(C).जीव-जंतु ✓
(D).उच्चावचन
7.पंचतत्वों से निम्नलिखित में से किस की उत्पत्ति मानी जाती है ?
(A).समस्त जीवो की
(B).समस्त पादकों की
(C).उपर्युक्त दोनों की ✓
(D).उपर्युक्त में से कोई नहीं
8.डावन मायर के अनुसार पर्यावरण का शाब्दिक अर्थ है –
(A).जीवमंडल से है
(B).वायुमंडल से है
(C).निकटवर्ती दशाओं से है ✓
(D).उपर्युक्त में से कोई नहीं
9.सृष्टि संबंधी तत्व को आप किस पर्यावरण में सम्मिलित करेंगे?
(A).भौतिक पर्यावरण ✓
(B).जैविक पर्यावरण
(C).सांस्कृतिक पर्यावरण
(D).उपर्युक्त में से कोई नहीं
10.पर्यावरण के प्रमुख बलों में कौन-सा सम्मिलित किया जा सकता है?
(A).गुरुत्व बल
(B).केंद्रासारी बल
(C).विवर्तनिक शक्तियां
(D).उपर्युक्त सभी ✓
11.पर्यावरण भूगोल के वैज्ञानिकों में कौन सम्मिलित नहीं है ?
(A).एस०आर०ईयर
(B).आई०जी०सिम्मन्स
(C).सी०सी०पार्क
(D).आर्थर ई०स्मेल्स ✓
12.निम्नलिखित में से कौन पर्यावरण को सदैव जीवंत बनाते रखता है?
(A).विवर्तनिक शक्तियां
(B).गुरुत्व बल ✓
(C).बाह्य शक्तियां
(D).उपर्युक्त में से कोई नहीं
13.वायुमंडल में ओजोन गैस की पर्त सामान्यतया कितनी ऊंचाई पर है ?
(A).5 -10 किमी
(B).10 -15 किमी
(C).15 – 35 किमी ✓
(D).0 – 5 किमी
14.पर्यावरण के स्वर्काय संचालक गुण के कारण जीवों का होता है –
(A).विनाश
(B).भरण-पोषण ✓
(C).संचलन
(D).उपर्युक्त सभी
15.पयावरण के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है?
(A).पर्यावरण अजैव तत्वों का समूह है
(B).पर्यावरण जैव तत्वों का समूह है
(C).पर्यावरण विविध भौतिक-अभौतिक तत्वों का समूह है ✓
(D).उपर्युक्त सभी
16.पर्यावरण शब्द निम्नलिखित में से किस शब्द की मूल अभिव्यक्ति करता है?
(A).समस्त परिस्थितिकी अथवा परिवृत्ति
(B).भौतिक परिवेश
(C).जैविक तत्व
(D).भौगोलिक स्थिति ✓
17. पर्यावरण भूगोल में आप क्या सम्मिलित नहीं करेंगे ?
(A).मानव पर्यावरण संबंध
(B).पारिस्थितिकी तंत्र
(C).पर्यावरण अवनयन
(D).मानव का उद्भव ✓
18. जल पृथ्वी के कितने भाग पर फैला हुआ है ?
(A).60% भाग पर
(B).73% भाग पर
(C).25% भाग पर
(D).45% भाग पर
19.निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक पर्यावरण का अंग है ?
(A).स्थल मंडल
(B).वायुमंडल
(C).जलमंडल
(D).उपर्युक्त सभी ✓
20. निम्नलिखित में से कौन-सा मिट्टी का प्रकार नहीं है ?
(A).चीका मिट्टी
(B).बलुई मिट्टी
(C).दोमट मिट्टी
(D).काली मिट्टी ✓
21. पृथ्वी की सतह का क्षेत्रफल है –
(A).51 करोड़ वर्ग किलोमीटर ✓
(B).36 करोड़ वर्ग किलोमीटर
(C).18 करोड़ वर्ग किलोमीटर
(D).इनमें से कोई नहीं
22. अकार्बनिक पदार्थ किस पर्यावरण में सम्मिलित है?
(A).जैविक पर्यावरण
(B).भौतिक पर्यावरण ✓
(C).सांस्कृतिक पर्यावरण
(D).इनमें से कोई नहीं
23.निम्नलिखित में से किस विद्वान ने पर्यावरण के अध्ययन के विकास में कोई योगदान नहीं दिया है ?
(A).एच०फिटिंग
(B).ए०जी०टान्सले
(C).डॉ०सविंदर सिंह
(D).अल्फ्रेड वेगनर ✓
24.स्थलीय पर पेड़-पौधे निर्भर रहते हैं –
(A).वायुमंडल पर
(B).मृदा पर
(C).वायुमंडल एवं मृदा दोनों पर ✓
(D).उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
25.पर्यावरण में परिवर्तन का मुख्य कारण है –
(A).भौतिक तत्व
(B).जैविक तत्व
(C).जलवायु तत्व ✓
(D).सांस्कृतिक तत्व
26. निम्न में से कौन पर्यावरण का भौतिक घटक नहीं है
(A). वायु
(B). जल
(C).प्रकाश
(D).खनिज लवण ✓
27.निम्न में से किसके अनुसार पर्यावरण एक बाह्य शक्ति है जो हमें प्रभावित करती है?
(A). हर्सकोविट्स
(B). डी ०एच ०डेविस
(C).ई० जे० रास ✓
(D).फिटिंग
28. नाइट्रोजन संपूर्ण वायुमंडल में कितने प्रतिशत पाई जाती है?
(A). 55 से 60 प्रतिशत
(B).लगभग 80 प्रतिशत ✓
(C).65 से 75 प्रतिशत
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
29. निम्न में से पर्यावरण के जैविक कारक कौन से हैं ?
(A). हरे पादप
(B).सूक्ष्म जीव
(C).प्राणी
(D).उपरोक्त सभी ✓
30. वायु प्रदूषण के प्रकार हैं-
(A).विविक्त वायु प्रदूषण
(B). गैसीय प्रदूषण
(C).रासायनिक प्रदूषण
(D).उपरोक्त सभी ✓
31.निम्न में से जल के मुख्य प्रदूषक तत्व कौन से हैं?
(A).फ्लोराइड
(B).सीसालैड
(C).पारा
(D).उपरोक्त सभी ✓
32.प्राकृतिक संसाधनों को सर्वाधिक खतरा है-
(A).वर्षा
(B).मानव ✓
(C).हवा
(D).पशु
33.कावेरी जल विवाद किन के बीच है-
(A).भारत व पाकिस्तान
(B). पंजाब और हरियाणा
(C).कर्नाटक और तमिलनाडु ✓
(D).उत्तरप्रदेश और बिहार