Environmentel education MCQ
ENVIRONMENTAL EDUCATION
पर्यावरणीयशिक्षा
B.ed 2nd year
MCQ type questions part-1
1. एनवायरोनेर (Environer) शब्द किस भाषा से लिया गया है ?
(a).ग्रीक
(b).रोमन
(c).अंग्रेजी
(d).फ्रेंच
उत्तर.(d).फ्रेंच
2.पर्यावरण के प्रमुख घटक है –
(a).प्राकृतिक
(b).मानव निर्मित
(c).दोनों
(d).इनमें से कोई नहीं
उत्तर.(c).दोनों
3.ताप, मृदा, प्रकाश पर्यावरण के किस घटक के अंतर्गत आते हैं ?
(a).जैविक
(b).भौतिक
(c).मानव निर्मित
(d).इनमें से कोई नहीं
उत्तर.(b).भौतिक
4.पर्वत, पठार, मैदान, घाटी पर्यावरण के किस क्षेत्र में आते हैं ?
(a).स्थल मंडल
(b).जलमंडल
(c).वायुमंडल
(d).जैव मंडल
उत्तर.(a).स्थल मंडल
5.पृथ्वी का दो तिहाई भाग कौन सा मंडल है ?
(a).स्थल मंडल
(b).जलमंडल
(c).वायुमंडल
(d).जैव मंडल
उत्तर.(b).जलमंडल
6.धूल के कारण एवं जलवाष्प किस मंडल में पाए जाते हैं ?
(a).स्थलमंडल
(b).जलमंडल
(c).वायुमंडल
(d).जैव मंडल
उत्तर.(c).वायुमंडल
7.निम्न में से तृतीय श्रेणी का उपभोक्ता है –
(a).बकरी
(b).सांप
(c).मेंढ़क
(d).बाज
उत्तर.(d).बाज
8.वे जीव जो मृत शरीर के कार्बनिक पदार्थों को साधारण भौतिक तत्वों में अपघठित कर देते हैं, कहलाते हैं
(a).अपघटक
(b).सर्वाहारी
(c).तृतीयक उपभोक्ता
(d).द्वितीयक उपभोक्ता
उत्तर.(a).अपघटक
9.अगर पौधों को खरगोश खाता, खरगोश को सांप और सांप को मोर, तब सबसे कम ऊर्जा किस को प्राप्त होगी ?
(a).खरगोश
(b).सांप
(c).मोर
(d).सभी को समान ऊर्जा मिलेगी
उत्तर.(c).मोर
10.निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन असत्य है –
(a).खाद्य श्रृंखला में ऊर्जा का प्रभाव एकदिशीय होता है
(b).खाद्य जाल में ऊर्जा का प्रभाव बहुदिशीय होता है
(c).उपरोक्त दोनों
(d).इनमें से कोई नहीं
उत्तर.(d).इनमें से कोई नहीं
11.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव पर्यावरण पर सबसे पहला सम्मेलन कब हुआ था ?
(a).1955
(b).1965
(c).1972
(d).1982
उत्तर.(c).1972
12.किस सम्मेलन में यह घोषणा की गई कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा ?
(a).स्कॉटहोम
(b).रियो-डी-जेनेरियो
(c).हेलिंसकी
(d).क्योटो
उत्तर.(a).स्कॉटहोम
13.किस वर्ष में एजेंडा-21 जारी किया गया था?
(a).1972
(b).1982
(c).1992
(d).2002
उत्तर.(c).1992
14.चिपको आंदोलन की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(a).1972 में
(b).1973 में
(c).1974 में
(d).1975 में
उत्तर.(b).1973 में
15.पर्यावरण संरक्षण हेतु अप्पिको आंदोलन किस राज्य में चलाया गया था ?
(a).महाराष्ट्र में
(b).उत्तर प्रदेश में
(c).केरल में
(d).कर्नाटक में
उत्तर.(d).कर्नाटक में
16.बाबा आम्टे और मेघा पाटेकर किस आंदोलन से संबंधित है ?
(a).नर्मदा बचाओं आंदोलन
(b).गंगा स्वच्छता अभियान
(c).चिपको आंदोलन
(d).अप्पिको आंदोलन
उत्तर.(a).नर्मदा बचाओं आंदोलन
17.राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है ?
(a).पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए व्यक्ति विशेष को
(b).पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए किसी संगठन को
(c). पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए औद्योगिक संस्था को
(d).उक्त में से कोई नहीं
उत्तर.(c). पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए औद्योगिक संस्था को
18.निम्न में से कौन-सर्वाधिक उत्पादक पारिस्थितिक तंत्र है ?
(a).उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(b).टुण्ड्रा
(c).सवाना
(d).मरुस्थल
उत्तर.(a).उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
19.खाद्य श्रृंखला के परस्पर समूह को कहा जाता है –
(a).खाद्य चक्र
(b).श्रृंखला अभिक्रिया
(c).खाद्य जाल
(d).बायोमास पर पिरामिड
उत्तर.(c).खाद्य जाल
20.जैविक पर्यावरण में शामिल है –
(a).उत्पादक
(b).उपभोक्ता
(c).अपघटक
(d).उपरोक्त सभी
उत्तर.(d).उपरोक्त सभी
21.एक अध्यापक मेघा पाटेकर वह अमृता देवी बिश्नोई के योगदान पर बोल रहा है क्योंकि:
(a).दोनों का संबंध जल संरक्षण के आंदोलन से है
(b).दोनों महिला सशक्तिकरण आंदोलन से संबंधित है
(c).दोनों के आंदोलन पर्यावरणीय मुद्दों पर है
(d).दोनों ने चिपको आंदोलन को आगे बढ़ाया
उत्तर.(c).दोनों के आंदोलन पर्यावरणीय मुद्दों पर है
22.वन्य प्राणी सप्ताह’ प्रतिवर्ष मनाया जाता है –
(a).नवंबर के प्रथम सप्ताह में
(b).अगस्त के प्रथम सप्ताह में
(c).अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
(d).जुलाई के प्रथम सप्ताह में
उत्तर.(c).अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
23.सन 1992 में पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित प्रथम पृथ्वी सम्मेलन किस शहर में हुआ ?
(a).कोपेनहेगन
(b).रियो-डी-जेनेरो
(c).वाशिंगटन
(d).स्कॉटहोम
उत्तर.(b).रियो-डी-जेनेरो
24.यदि एक मेंढक एक टिड्डे को खाता है तो ऊर्जा का स्थानांतरण होगा –
(a).उत्पादक के अपघटक को
(b).उत्पादक से प्राथमिक उपभोक्ता को
(c).प्राथमिक उपभोक्ता से द्वितीयक उपभोक्ता को
(d).द्वितीयक उपभोक्ता से प्राथमिक उपभोक्ता को
उत्तर.(c).प्राथमिक उपभोक्ता से द्वितीयक उपभोक्ता को
25.निम्न में से पृथ्वी पर कौन-सा पारिस्थितिकी तंत्र सबसे बड़ा है ?
(a).रेगिस्तान
(b).समुद्र
(c).वन
(d).कृषि भूमि
उत्तर.(b).समुद्र
26.पर्यावरण को बचाने के लिए चिपको आंदोलन से कौन-सा राज्य जुड़ा है ?
(a).उत्तर प्रदेश
(b).झारखंड
(c).उत्तराखंड
(d).छत्तीसगढ़
उत्तर.(c).उत्तराखंड
27.निम्नलिखित में से कौन द्वितीयक श्रेणी का उपभोक्ता है ?
(a).हाथी
(b).सांप
(c).शेर
(d).बकरी
उत्तर.(c).शेर
28.खाद्य श्रृंखला में ऊर्जा का प्रवाह होता है –
(a).एकदिशीय
(b).बहुदिशीय
(c).चक्रीय
(d).उभयदिशीय
उत्तर.(a).एकदिशीय
29.पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है –
(a).वनस्पति
(b).सूर्य का प्रकाश
(c).परमाणु ऊर्जा
(d).भोजन
उत्तर.(b).सूर्य का प्रकाश
30.निम्न में से कौन-सा पर्यावरण अध्ययन का घटक नहीं है ?
(a).मानव
(b).वायुमंडल
(c).जलमंडल
(d).सौर मंडल
उत्तर.(d).सौर मंडल
31.चिपको आंदोलन के प्रणेता है।
(a).किरण बेदी
(b).सुंदरलाल बहुगुणा
(c).मेघा पाटेकर
(d).इनमें से कोई नहीं
उत्तर.(b).सुंदरलाल बहुगुणा
32.पर्यावरण संरक्षण पर निम्न में से कौन-सा गैर- सरकारी संघ समर्पित है ?
(a).WWF
(b).भारतीय वन्यजीव बोर्ड
(c).राष्ट्रीय वन्य जीवन क्रिया योजना
(d).उपरोक्त सभी
उत्तर.(a).WWF
33.’दस प्रतिशत नियम’ दिया गया –
(a).लिंडमैन द्वारा
(b).गोल्डमैन द्वारा
(c).बैकमैन द्वारा
(d).उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर.(a).लिंडमैन द्वारा
34.पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(a).5 नवंबर को
(b).5 जनवरी को
(c).5 जून को
(d).5 सितंबर को
उत्तर.(c).5 जून को
35.पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है –
(a).वायु
(b).तालाब
(c).जल
(d).मृदा
उत्तर.(b).तालाब
36.कौन जैविक कारक नहीं है ?
(a).पेड़-पौधे
(b).जंतु
(c).सूक्ष्मजीव
(d).प्रस्तर
उत्तर.(d).प्रस्तर
37.अधिकतम पेड़-पौधे पाए जाते हैं-
(a).स्थल मंडल में
(b).जल मंडल में
(c).वायुमंडल में
(d).प्रकाश मंडल में
उत्तर.(a).स्थल मंडल में
38.हमारे देश में वन महोत्सव मनाया जाता है –
(a).2 अक्टूबर को
(b).1 जुलाई को
(c).10 अगस्त को
(d).1 दिसंबर को
उत्तर.(b).1 जुलाई को
39.पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं
(a).पेड़-पौधे, जीव-जंतु
(b).रिश्ते – नाते, संस्कृति
(c).मकान,सड़क,पूजा स्थल
(d).उपरोक्त सभी
उत्तर.(d).उपरोक्त सभी
40.ऊर्जा का पिरामिड होता है –
(a).सीधा
(b).उल्टा
(c).अनियमित
(d).इनमें से कोई नहीं
उत्तर.(a).सीधा