Knowledge and curriculum B.Ed 2nd year MCQ

Knowledge and curriculum B.Ed 2nd year MCQ

  KNOWLEDGE AND CURRICULUM     

                     ज्ञान एवं पाठ्यक्रम            

                B.ed second year

 MCQ type questions part-2

1.बच्चे के किस प्रकार के विकास के लिए ज्ञान प्राप्त करना जरूरी है –

(a).बौद्धिक विकास के लिए

(b).मानसिक विकास के लिए

(c).दोनों के लिए।

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).दोनों के लिए।

2.किन तथ्यों पर संवाद सिद्धांत आधारित होता है –

(a).विश्वास पर

(b).बुद्धि पर

(c).सत्य पर

(d).यह सभी

उत्तर.(d).यह सभी

3.दर्शन के प्रमुख आयाम है –

(a).ज्ञान मीमांसा

(b).मूल्य मीमांसा

(c).तत्व मीमांसा

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

4.बुद्धि के कार्य होते हैं –

(a).तर्क देना

(b).सोचना

(c).विचारना

(d).ये सभी

(d).ये सभी

5.शुरू में प्रत्येक व्यक्ति कहां से ज्ञान प्राप्त करता है –

(a).मानसिक स्तर से

(b).तर्क से

(c).ज्ञानेंद्रियों से

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(c).ज्ञानेंद्रियों से

6.तर्क किस प्रकार की प्राप्ति है –

(a).बौद्धिक

(b).मानसिक

(c).दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

(c).दोनों

7.तर्क बुद्धि के आधार पर ज्ञान प्राप्ति की विधियां है –

(a).संश्लेषण विधि

(b).आगमन निगमन विधि

(c).तर्क वितर्क विधि

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(b).आगमन निगमन विधि

8.ज्ञान के द्वारा किस तरह के भंडारों में वृद्धि की जाती है –

(a).जानकारी के

(b).अनुभवों के

(c).उपस्थिति के

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

9.अर्थ क्रिया सिद्धांत के प्रणेता तथा समर्थक कौन है –

(a).शिलर

(b).विलियम जेम्स

(c).जॉन ड्यूवी

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

10.यह कथन किसका है – “ज्ञान सर्वोच्च सद्गुण है।”

(a).प्रो.रसैल का

(b).प्रो.सुकरात का

(c).प्रो.बोड का

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(b).प्रो.सुकरात का

11.सूचनाएं किस प्रकार की हो सकती हैं –

(a).गुणात्मक

(b).मात्रात्मक

(c).दोनों

(d).कोई नहीं

उत्तर.(c).दोनों

12.सत्य के परीक्षण के आधार है –

(a).कार्यक्षमता

(b).लाभ, सुख तथा संतोष

(c).उपयोगिता

(d).यह सभी

उत्तर.(b).लाभ, सुख तथा संतोष

13.रेडियो कैसा साधन है –

(a).श्रव्यसाधन

(b).दृश्यसाधन

(c).दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(a).श्रव्यसाधन

14.सत्य के सिद्धांत है –

(a).सशक्त सिद्धांत

(b).व्यवहारिकतावादी सिद्धांत

(c).संवाद सिद्धांत

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

15.श्रवण कौशल में कितनी शक्तियां जोड़ी होती है ?

(a).पांच

(b).तीन

(c).दो

(d).एक

उत्तर.(d).एक

16.अनुभववाद के ज्ञान का आधार है-

(a).बुद्धि

(b).अनुभव

(c).इंद्रियां

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).इंद्रियां

17.व्यक्तिगत अनुभवों को ज्ञान का कौन-सा स्रोत माना जाता है ?

(a).मौलिक स्रोत

(b).आदिम स्रोत

(c).सर्वविदित स्रोत

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

18.प्रयोग सिद्ध ज्ञान किस पर आधारित है?

(a).निरीक्षण

(b).अवलोकन पर

(c).अनुभवों पर

(d).यह सभी

उत्तर.(d).यह सभी

19.वैज्ञानिक विधि के कितने तत्व है –

(a).सात

(b).पांच

(c).चार

(d).तीन

उत्तर.(b).पांच

20.ज्ञान का सार्थक रुप है –

(a).मत

(b).समझ

(c).बोध

(d).विश्वास

उत्तर.(d).विश्वास

21″ज्ञान व्यवहारिक प्राप्ति तथा सफलता का दूसरा नाम है।” यह कथन किस शिक्षाशास्त्री का है –

(a).सुकरात का

(b).रुसो का

(c).राॅस का

(d).विलियम जेम्स का

उत्तर.(d).विलियम जेम्स का

22.इंद्रियों द्वारा व्यक्ति को किस विषय में ज्ञान प्राप्त होता है ?

(a).स्थूल वस्तुओं का

(b).प्रकृति के विभिन्न रूपों का

(c).भौतिक संसार का

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

23.भारतीय दार्शनिकों की दृष्टि में ज्ञान के प्रकार है ?

(a).अपरा विद्या

(b).परा विद्या

(c).दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).दोनों

24.शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है –

(a).विकास

(b).ज्ञान

(c).दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(a).विकास

25.मनो-विश्लेषणवाद के प्रणेता है –

(a).स्किनर

(b).अरस्तू

(c).फ्राॅयड

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).फ्राॅयड

 26.आत्म- निरीक्षण विधि के प्रतिपादक है-

(a).अरस्तू

(b).देकार्ते

(c).लॉक

उत्तर.(d).इनमें से कोई नहीं

27.खेल’ से क्या सीखते हैं 

(a).अनुशासन

(b).सामाजिकता

(c).रचनात्मकता

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

28.बच्चे के लिए खेल का महत्व है –

(a).शारीरिक विकास

(b).मानसिक विकास

(c).समाजिक विकास

(d).ये सभी

उत्तर.(d).ये सभी

29.मानव कोशिका में गुणसूत्र होते हैं –

(a).42

(b).45

(c).46

(d).44

उत्तर.(c).46

30.भारत में मान्यता प्राप्त भाषाओं की संख्या है –

(a).25

(b).22

(c).18

(d).16

उत्तर.(b).22

31.शिक्षा और मनोविज्ञान को जोड़ने की कड़ी है –

(a).मस्तिष्क

(b).मानव व्यवहार

(c).समाज

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(b).मानव व्यवहार

32.बच्चों की सबसे आसान भाषा है –

(a).राष्ट्रभाषा

(b).मातृभाषा

(c).राजभाषा

(d).ये सभी

उत्तर.(b).मातृभाषा

 33.उत्तम चरित्र का लक्ष्य है-

(a).विश्वसनीयता

(b).अंतः करण की स्वतंत्रता

(c).आत्मनियंत्रण

(d).ये सभी

उत्तर.(d).ये सभी

34.”मनोविज्ञान व्यवहार और अनुभव का विज्ञान है।”यह कथन किस शिक्षा शास्त्री का है ?

(a).स्किनर का

(b).प्लेटो का

(c).वाटसन का

(d).वुडवर्थ का

उत्तर.(a).स्किनर का

 35.शिक्षा मनोविज्ञान के विकास स्तंभ कौन है –

(a).लॉक

(b).फ्राॅयड

(c).प्लेटो

(d).अरस्तू

उत्तर.(d).अरस्तू

36.’किंडरगार्टन पद्धति’ के प्रणेता है-

(a).रास

(b).किंडरगार्टन

(c).हाल्टन

(d).फ्राॅबेल

उत्तर.(d).फ्राॅबेल

37.कृत्रिम जीन का निर्माण किसने किया है –

(a).चंद्रशेखर

(b).डॉ. हरगोविंद खुराना

(c).मेंटल

(d).डार्विन

उत्तर.(b).डॉ. हरगोविंद खुराना

 38.’खेल-खेल’ में ज्ञान देने की पद्धति है –

(a).किंडरगार्टन

(b).ह्यूरिस्टिक

(c).मांटेसरी

(d).प्रोजेक्ट पद्धति

उत्तर.(c).मांटेसरी

39.संसार के प्रत्येक हिस्से में मानव जाति के शिशुओं में विकास का प्रतिमान है –

(a).असमान

(b).समान

(c).विशिष्ट

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(a).असमान

40.किशोरावस्था में किस तरह का निर्देशन उपयोगी रहता है ?

(a).व्यवसायिक

(b).शैक्षिक

(c).वैयक्तिक

(d).उपरोक्त सभी

उत्तर.(d).उपरोक्त सभी

41.प्रारंभिक स्तर की शिक्षा में महत्व देना चाहिए –

(a).शैक्षिक पक्षों को

(b).आर्थिक पक्षों को

(c).समन्वय को

(d).उपर्युक्त सभी को

उत्तर.(c).समन्वय को

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *