CTET

Environmental education

ENVIRONMENTAL EDUCATION MCQ

पर्यावरणीय शिक्षा 

CTET / B.ed 2nd year

1.भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक है-

(a).बैक्टीरिया

(b).शैवाल

(c).आर्सेनिक

(d).विषाणु

उत्तर.(c).आर्सेनिक

2.लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक हैं –

(a).वायु प्रदूषण के

(b).जल प्रदूषण के

(c).मृदा प्रदूषण के 

(d).ध्वनि प्रदूषण के

उत्तर.(b).जल प्रदूषण के

3.यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियां समाप्त हो जाएं तो किस गैस की कमी होगी ?

(a).कार्बन डाइऑक्साइड

(b).नाइट्रोजन

(c).जलवाष्प

(d).ऑक्सीजन

उत्तर.(d).ऑक्सीजन

4.निम्नलिखित में से किस मंडल में बादलों का निर्माण, तूफान, चक्रवात आदि की उत्पत्ति जैसी मौसम संबंधी घटनाएं घटित होती है ?

(a).समताप मंडल

(b).क्षोभ मंडल

(c).आयन मंडल

(d).बाह्य मंडल

उत्तर.(b).क्षोभ मंडल

Environmental education CTET mcq

इसे भी पढ़ेंपर्यावरणीय शिक्षा MCQ

5.किसी भी क्षेत्र में सूर्यातप की मात्रा और प्रति इकाई क्षेत्रफल पर उसकी प्राप्ति मुख्यत: किन-किन कारकों पर निर्भर करता है ?

(a).धरातल पर पड़ने वाली सूर्य की किरणों का झुकाव

(b).दिन की लंबाई अथवा धूप की अवधि

(c).वायुमंडल की पारगम्यता

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

 6.सूर्यताप तथा पार्थिव विकिरण में संतुलन के कारण पृथ्वी पर औसत तापमान एक समान रहता है। इस संतुलन को कहते हैं –

(a).ऊष्मा संतुलन

(b).ऊष्मा बजट

(c).पर्यावरणीय संतुलन

(d).पारितंत्र संतुलन

उत्तर.(b).ऊष्मा बजट

7.किसी स्थान की औसत तापमान एवं उस अक्षांश में औसत तापमान के अंतर को कहां जाता है –

(a).तापमान विसंगति

(b).तापमान विलोमता

(c).धनात्मक विसंगति

(d).ऋणात्मक विसंगति

उत्तर.(a).तापमान विसंगति

8.पारिस्थितिकी तंत्र के जैविक संगठन का निर्माण तीन उपतंत्रों द्वारा होता है। इन उपतंत्रों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपतंत्र है –

(a).जंतु तंत्र

(b).सूक्ष्म जीवतंत्र

(c).पादप तंत्र

(d).मैंग्रोव तंत्र

उत्तर.(c).पादप तंत्र

9.कौन-सी वायुमंडलीय परत पृथ्वी के निकटतम है ?

(a).मध्यमंडल

(b).जलमंडल

(c).क्षोभमंडल

(d).आयनमंडल

उत्तर.(c).क्षोभमंडल

10.एक भौगोलिकीय क्षेत्र में सभी पारिस्थितिकी तंत्रों को एक साथ लेकर एक अधिक बड़ी यूनिट बनाते हैं, इसको क्या कहते हैं ?

(a).जैवमंडल

(b).भू-भाग

(c).जीवोम

(d).समुदाय

उत्तर.(a).जैवमंडल

11.प्रतिशत में मापी जाने वाली वायु की आर्द्रता को क्या कहते हैं ?

(a).निरपेक्ष आर्द्रता

(b).विशिष्ट आर्द्रता

(c).आपेक्षिक आर्द्रता

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(c).आपेक्षिक आर्द्रता

12.एल्बिडो प्रभाव अपेक्षाकृत उच्च कब होगा ?

(a).प्रातः काल और देर संध्याकाल

(b).केवल प्रातः काल

(c).मध्याह्न

(d).केवल देर संध्याकाल

उत्तर.(a).प्रातः काल और देर संध्याकाल

13.वह मिट्टी, जो वर्षा के कारण गहन निक्षालन की ओर प्रवृत्त है, क्या कहलाती है ?

(a).जलोढ़

(b).लाल

(c).लैटेराइट

(d).काली

उत्तर.(c).लैटेराइट

14.वायुमंडल में प्रदूषकों की सांद्रता को प्रायः व्यक्त किया जाता है –

(a).अंश प्रति बिलियन में

(b).किलोग्राम प्रति वर्ग मीटर में

(c).अंश प्रति ट्रिलियन में

(d).अंश प्रति मिलियन में

उत्तर.(d).अंश प्रति मिलियन में

15.निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत का प्रवाल द्वीप-समूह है ?

(a).अंडमान

(b).निकोबार

(c).मिनीकॉय

(d).लक्षद्वीप

उत्तर.(d).लक्षद्वीप

16.निम्नलिखित में से कौन-सा एक वर्ग अभिनिर्धारित जातियों की संख्या के आधार पर सर्वाधिक बहुल है ?

(a).कवक

(b).हरित पादप

(c).जीवाणु

(d).कीट

उत्तर.(c).जीवाणु

17.शीत ऋतु के दिनों में हम मौसम किस प्रकार का होने पर ज्यादा ठंड महसूस करते हैं ?

(a).साफ मौसम

(b).मेघाच्छत्र मौसम

(c).आर्द्र मौसम

(d).अनार्द्र मौसम

उत्तर.(a).साफ मौसम

18.सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु-वेग एक साथ क्या बनाते हैं ?

(a).पर्यावरण

(b).परिवेश

(c).जलवायवी कारक

(d).जैविक यौगिक

उत्तर.(c).जलवायवी कारक

19.भारत में विशालतम लैगून निम्न में से कौन-सा है ?

(a).वेम्बनाद लैगून

(b).चिल्का लैगून

(c).पुलिकट लैगून

(d).कोल्लेरू

उत्तर.(b).चिल्का लैगून

20.विश्व का वह भाग जो मानव अधिवास के लिए बिल्कुल अनुपयुक्त है, कहलाता है –

(a).पारिस्थितिकी तंत्र

(b).एक्युमेन

(c).एमडीसी

(d).कोई नहीं

उत्तर.(d).कोई नहीं

Environmental education CTET mcq

hi.m.wikipedia.org/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *