educational

Creative an inclusive school MCQ

 

       CREATING AN INCLUSIVE SCHOOL

                समावेशी विद्यालय का सृजन

                       B.ed 2nd year

             MCQ type questions part-1

 

1.डिसेबिलिटी शब्द किस भाषा से लिया गया हैं

(a).यूनानी

(b).लेटिन

(c).फ्रेंच

(d).अंग्रेजी

उत्तर-(b).लेटिन

2.शारीरिक रूप बाधित बालक होती हैं-

(a).स्वास्थ्य बाधित

(b).अस्थि बाधित

(c).दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c).दोनों

3.कक्षा में छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए –

(a).प्रेरित करना चाहिए

(b).हतोत्साहित करना चाहिए

(c).अनुमति नहीं देनी चाहिए

(d).रोक देना चाहिए

उत्तर-(a).प्रेरित करना चाहिए

4.निम्न में से क्या समावेशी कक्षा में शिक्षक की भूमिका नहीं है ?

(a).शिक्षक को बच्चों को हतोत्साहित करना

(b).शिक्षक को बच्चों को उचित निर्देशन प्रदान करना

(c).शिक्षक को नि:शक्त बच्चों पर ध्यान नहीं देना चाहिए

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c).शिक्षक को नि:शक्त बच्चों पर ध्यान नहीं देना चाहिए

5.निम्न में से कौन सा संज्ञानात्मक क्षेत्र से संबंधित नहीं है ?

(a).अनुप्रयोग

(b).उनुमूल्यन

(c).ज्ञान

(d).बोंध

उत्तर-(b).उनुमूल्यन

6.यदि शिक्षक कक्षा में एक छात्र को समस्यात्मक बालक के रूप में पाता है तो उसे –

(a).बच्चों को नजरअंदाज कर देना चाहिए

(b).बच्चों को दंड देना चाहिए

(c).बच्चों को परामर्श देना चाहिए

(d).बच्चे को घर वापस भेज देना चाहिए।

उत्तर-(c).बच्चों को परामर्श देना चाहिए

7.NCTE का मुख्यालय है –

(a).नई दिल्ली

(b).जयपुर

(c).भोपाल

(d).अहमदाबाद

उत्तर-(a).नई दिल्ली

8.बच्चे की दुनिया मुख्यतः संबंधित है-

(a).सामाजिक विकास से

(b).शारीरिक विकास से

(c).नैतिक विकास से

(d).भावात्मक विकास से

उत्तर-(b).शारीरिक विकास से

9.समावेशी शिक्षा का मुख्य तत्व है –

(a).पाठ्यक्रम

(b).छात्र

(c).शिक्षक

(d).उपर्युक्त सभी।

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी।

10.समावेशी शिक्षा के संस्थापक कौन थे ?

(a).डिक्रोली

(b).डेविस

(c).ब्लूम

(d).नरेंद्र देव

उत्तर-(a).डिक्रोली

 11.कक्षा कक्ष प्रबंधन में शिक्षक की भूमिका होती है –

(a).दार्शनिक

(b).निर्देशक

(c).प्रबंधक

(d).मित्र

उत्तर-(b).निर्देशक

12. समावेशी शिक्षा का आधार है –

(a).दार्शनिक

(b).मनोविज्ञान

(c).समाजशास्त्र

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी

13.’स्कूल एंड सोसाइटी’ पुस्तक के लेखक है –

(a).होवे

(b).क्रो एंड क्रो

(c).ड्यूवी

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c).ड्यूवी

14.शिक्षा में पिछड़ेपन का कारण है –

(a).शारीरिक कारण

(b).मानसिक कारण

(c).वातावरण संबंधी कारण

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी

15.समावेशी शिक्षा में शिक्षक की कौन-सी विशेषता सबसे कम महत्वपूर्ण है ?

(a).बच्चों के प्रति संवेदनशीलता

(b).बच्चों के लिए धैर्य और स्नेह

(c).छात्रों की अक्षमताओं का ज्ञान

(d).शिक्षक की सामाजिक- आर्थिक स्थिति

उत्तर-(d).शिक्षक की सामाजिक- आर्थिक स्थिति

16.सफल समावेश में निम्नलिखित में से क्या आवश्यक नहीं है ?

(a).संवेदीकरण

(b).क्षमता निर्माण

(c).अलगाव

(d).माता-पिता का समावेश

उत्तर-(c).अलगाव

17.शब्द ‘विकलांग’ बच्चों का संदर्भ है –

(a).सभी बच्चे संवेदी-शारीरिक कमजोरी के साथ

(b).सभी बच्चे भावनात्मक कठिनाइयों एवं बौद्धिक हानि के साथ

(c).दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c).दोनों

18.रेन्जुली प्रतिभाशाली की अपनी……. परिभाषा के लिए जाने जाते हैं।

(a).एकल आयामी

(b).चार-पंक्तीय

(c).त्रिवृत्तीय

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर-(c).त्रिवृत्तीय

19.बुद्वि की स्पीयरमैन परिभाषा में कारक ‘g’ है –

(a).अनुवांशिक बुद्धि

(b).उत्पादक बुद्धि

(c).वैश्विक बुद्वि

(d).सामान्य बुद्धि।

उत्तर-(d).सामान्य बुद्धि।

20.RCI(भारतीय पुनर्वास परिषद्) संवैधानिक निकाय कब बनी ?

(a).11 दिसंबर 2001

(b).22 जून 1993

(c).20 अगस्त 1999

(d).1 जनवरी 2010

उत्तर-(b).22 जून 1993

21.SEN निम्न में से किसके लिए प्रयोग किया जाता है ?

(a).स्पेशल एजुकेशन नीडेड

(b).स्पेशल एजुकेशनल निड्स

(c).स्पेशल एजुकेशन नेशंस

(d).स्पेशल एजुकेशन नाॅर्म्स।

उत्तर-(b).स्पेशल एजुकेशनल निड्स

 22.बुद्धि पर किसका प्रभाव पड़ता है ?

(a).स्वास्थ्य

(b).वंशानुक्रम

(c).पर्यावरण

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी

23.निर्देशन प्रक्रिया है –

(a).औपचारिक

(b).अनौपचारिक

(c).जीवन पर्यंत

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी

24.व्यवसायिक निर्देशन के जनक है –

(a).जे.बी कोनेंन्ट

(b).फ्रैंक पार्सन्स

(c).कैली

(d).डेविस।

उत्तर-(b).फ्रैंक पार्सन्स

25.अधिगम असमर्थता के कारण क्या है ?

(a).वंशानुगत कारण

(b).जैविक कारण

(c).वातावरण संबंधी कारण

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी

26.समूह शिक्षण विधि –

(a).खेल-कूद की

(b).शिक्षण की

(c).शारीरिक व्यायाम की

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b).शिक्षण की

27.निर्देशन का उद्देश्य है –

(a).भावी जीवन के लिए तैयार करना

(b).समाज में यथोचित स्थान दिलाना

(c).यह विकास हेतु दी जाने वाली व्यक्तिगत सहायता है

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी

 28.’अधिगम बाधिता’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया –

(a).सैमुअल ए.किर्क

(b).रीशमैन

(c).हेविंगहर्स्ट 

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(a).सैमुअल ए.किर्क

 29.निम्न में गत्यात्मक अक्षम बालक कौन नहीं है ?

(a).लूले-लंगडे़,हथकटे

(b).पाॅवफिरा

(c). मनोवैज्ञानिक विकार

(d).लकवाग्रस्त।

उत्तर-(c). मनोवैज्ञानिक विकार

 30.’ब्रेल लिपि’ प्रयोग की जाती है –

(a).वाणी बाधित द्वारा

(b).दृष्टिबाधित द्वारा

(c).सृजनात्मक बालक द्वारा

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b).दृष्टिबाधित द्वारा

31.विशिष्ट बालकों के प्रकार निम्न में से कौन है ?

(a).श्रवण बाधित

(b).दृष्टि बाधित

(c).वाणी बाधित

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी

32.अधिगम बाधिता की विशेषता है –

(a).पढ़ने की असमर्थता

(b).लेखन की अशक्तता

(c).संप्रेषण को समझने की समस्या

(d).उपर्युक्त सभी।

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी।

33.पठनवैकल्प बच्चों के प्राथमिक लक्षण क्या है ?

(a).न्यू अवधान विकार

(b).अपसारी चिंतन

(c).धारा प्रभाव पड़ने की अक्षमता

(d).एक ही गतिविषयक कार्य को बार-बार दोहराना

उत्तर-(c).धारा प्रभाव पड़ने की अक्षमता

34.निम्न में से मानसिक पिछड़ेपन का कारण नहीं है –

(a).वंशानुक्रम

(b).शारीरिक कारक

(c).संवेगात्मक कारक

(d).सांस्कृतिक कारक।

उत्तर-(d).सांस्कृतिक कारक।

 35.समस्यात्मक बालकों की विशेषता है-

(a).अप्रसन्नता

(b).भय

(c).सन्देह भाव

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी

36.राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान कहां स्थित है ?

(a).देहरादून

(b).झांसी

(c).नई दिल्ली

(d).आगरा

उत्तर-(a).देहरादून

37.निम्न में से प्रतिभाशाली बालक का लक्षण नहीं है –

(a).जिज्ञासु

(b).झगड़ालू

(c).सृजनात्मकता

(d).अभिव्यक्ति में नवीनता

उत्तर-(b).झगड़ालू

38.मानसिक रूप से पिछड़े बालक की पहचान है –

(a).अमूर्त चिंतन का अभाव

(b).लघु अवधान विस्तार

(c).दोषपूर्ण शब्दावली

(d).उपर्युक्त सभी ‌

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी ‌

39.विशिष्ट बालकों के अंतर्गत हैं –

(a).मंदबुद्धि बालक

(b).प्रतिभावान

(c).बाल अपराधी

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d).उपर्युक्त सभी

One thought on “Creative an inclusive school MCQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *