Yoga education MCQ योग शिक्षा

Yoga education MCQ योग शिक्षा

                    YOGA EDUCATION

                              योग शिक्षा

                    B.ed second year

            MCQ type questions part-1

 

1.भारतीय दार्शनिक परंपरा के कितने भाग हैं ?

(a).दो

(b).चार

(c).तीन

(d).पांच

उत्तर.(a).दो

2.नास्तिक दर्शन कौन – से हैं ?

(a).चार्वाक दर्शन

(b).जैन दर्शन

(c).बौद्ध दर्शन

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

3.योग दर्शन को प्रतिष्ठित करने का श्रेय किस महर्षि को जाता है ?

(a).महर्षि गौतम

(b).महर्षि पतंजलि

(c).महर्षि कपिल

(d).महर्षि कणाद

उत्तर.(b).महर्षि पतंजलि

4.वेदांत दर्शन का अंतिम सार क्या है ?

(a).ब्राह्मणों का चिंतन

(b).अरण्यकों का चिंतन

(c).उपनिषदों का  चिंतन

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

5.न्याय का तात्पर्य है –

(a).उचित वांछनीय सत्य

(b).कैवल्य प्राप्ति

(c).उपर्युक्त दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

6.मनुष्य जीवन का अंतिम उद्देश्य क्या है ?

(a).निर्विकल्प समाधि

(b).कैवल्य की प्राप्ति

(c).उपर्युक्त दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).उपर्युक्त दोनों

7.जैन दर्शन में पृथ्वी को कितने तत्वों से बना गया है ?

(a).चार

(b).तीन

(c).दो

(d).पांच

उत्तर.(a).चार

8.बौद्ध दर्शन का सार क्या है ?

(a).दुःख है

(b).दुःख का कारण है वह दुःख शांत है

(c).दुःख दूर करने के उपाय है

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

9.तत्वमीमांसा में कितने तत्वों का विवेचन प्रस्तुत किया गया है ?

(a).संचार के मूल तत्व

(b).मानव के मूल तत्व

(c).उपर्युक्त दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).उपर्युक्त दोनों

10.मन के अंगों को कितने वर्गों में बांटा गया है ?

(a).तीन

(b).चार

(c).पांच

(d).सात

उत्तर.(a).तीन

11.गीता में भक्ति का मार्ग किसे बताया गया ?

(a).ज्ञान को

(b).भक्ति को

(c).कर्म को

(d).उपर्युक्त सभी को

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी को

12.”योग जीवन आत्मा का मिलन है।”यह परिभाषा किसमें बताई गई है ?

(a).वेदांत में

(b).उपनिषद में

(c).न्याय में

(d).मोक्ष कर्मं में

उत्तर.(a).वेदांत में

13.योग में किन शक्तियों का विकास किया जाता है ?

(a).शारीरिक

(b).मानसिक

(c).गुप्त

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

14.”योग व प्राचीन पथ है जो व्यक्ति को अंधेरे से प्रकाश में लाता है।”यह परिभाषा किस विद्वान की है ?

(a).सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(b).शिवानंद सरस्वती

(c).पतंजलि

(d).रूसो

उत्तर.(a).सर्वपल्ली राधाकृष्णन

 

15.भक्ति योग में किन बातों पर बल दिया जाता है ?

(a).श्रद्धा पर

(b).समर्पण पर

(c).आस्था पर

(d).सभी पर

उत्तर.(d).सभी पर

 

16.सांख्य योग का शाब्दिक अर्थ है –

(a).ज्ञान

(b).अर्थ

(c).काम

(d).मोक्ष

उत्तर.(a).ज्ञान

17.सांख्य में कितने तत्वों का समावेश है ?

(a).20

(b).25

(c).30

(d).21

उत्तर.(b).25

 

 18.यम योग साधना का कौन-सा सोपान है ?

(a).चतुर्थ

(b).द्वितीय

(c).प्रथम

(d).तृतीय

उत्तर.(c).प्रथम

 

19.यम का अर्थ किस प्रकार के संगम से लगाया जाता है ?

(a).मन के

(b).वचन के

(c).कर्म के

(d).उपर्युक्त सभी के

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी के

 

20.पुरुष और पुरुष विशेष के बीच का माध्यम क्या है ?

(a).प्रकृति

(b).आत्मा

(c).शरीर

(d).सुंदरता

  उत्तर.(a).प्रकृति

21.संत व योगी मोक्ष प्राप्ति हेतु कौन-कौन सी क्रियाएं करते हैं ?

(a).ध्यान

(b).तप

(c).साधना

(d).उपर्युक्त सभी 

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी 

22.”जिन साधनों को अपनाकर आत्मा की सिद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है उसे लोग कहते हैं।” यह परिभाषा किस धर्म में दी गई है।

(a).जैन धर्म

(b).बौद्ध धर्म

(c).ईसाई धर्म

(d).सिख धर्म

उत्तर.(a).जैन धर्म

23.मुख्य उपनिषदों की संख्या कितनी होते हैं ?

(a).12

(b).13

(c).14

(d).15

उत्तर.(b).13

 24.मन को एकाग्रता के साथ एक विषय पर लगाना क्या कहलाता है ?

(a).ध्यान

(b).अवधान

(c).प्रत्याहार 

(d).आसन

उत्तर.(a).ध्यान

25.प्रकृति किस प्रकार की गुणों से परिपूर्ण है ?

(a).व्यक्त

(b).अव्यक्त

(c).उपर्युक्त दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).उपर्युक्त दोनों

26.योग के कौन से आधार महत्वपूर्ण माने जाते हैं ?

(a).सामाजिक

(b).नैतिक

(c).उपर्युक्त दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).उपर्युक्त दोनों

27.अष्टांग योग का प्रथम अंग कौन-सा है ?

(a).यम

(b).नियम

(c).आसन

(d).ध्यान

उत्तर.(a).यम

28.यम द्वारा योगी के मन के कौन-कौन से भाव उत्पन्न होते हैं ?

(a).शुभ भाव

(b).आंतरिक भाव

(c).उपर्युक्त दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).उपर्युक्त दोनों

29.पाणिनी के अनुसार योग शब्द की उत्पत्ति किस धातु से हुई है ?

(a).यूज़िर योगे

(b).युज् समाधो

(c).युज संयमने

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

30.योग शब्द की उत्पत्ति किस धातु से हुई है ?

(a).संयोग

(b).समाधि

(c).युंज

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).युंज

31.योग का आदिवक्ता किसे माना जाता है ?

(a).भगवान शिव

(b).विष्णु

(c).हिरण्यागर्भ

(d).पतंजलि

उत्तर.(c).हिरण्यागर्भ

32.योग के प्रारंभ करने का जिक्र निम्न में से किस ग्रंथ में है ?

(a).हेरण्य संहिता

(b).योगसूत्र

(c).श्रीमद्भागवत गीता

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).श्रीमद्भागवत गीता

33.सृष्टि के प्रारंभ में भगवान ने योग का उपदेश किसको दिया ?

(a).मनु को

(b).अर्जुन को

(c).महर्षि पतंजलि को

(d).सूर्य को

उत्तर.(d).सूर्य को

34.योग सूत्र की रचना किसने की ?

(a).महर्षि पतंजलि

(b).वेदव्यास

(c).स्वात्माराम

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(a).महर्षि पतंजलि

35.आयुर्वेद के अनुसार निम्न में से कौन-सा स्वास्थ्य का लक्षण है ?

(a).पित्त, वात, कफ रूपी त्रिदोषों में समानता

(b).अग्नियों में समानता

(c).धातु की साम्यावस्था तथा शरीर से मल- निष्कासन एवं मन इंद्रियों और आत्मा की प्रसन्नता

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).धातु की साम्यावस्था तथा शरीर से मल- निष्कासन एवं मन इंद्रियों और आत्मा की प्रसन्नता

36.मनोमय कोश में क्लेशों के जमाव के कारण रोग का सूक्ष्म स्वरूप जन्म लेता है, जिसे कहा जाता है –

(a).आधि

(b).व्याधि

(c).उपद्रव

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(a).आधि

 37.निम्न में से कौन-सी सामाजिक स्वास्थ्य की विशेषता है ?

(a).अपनी भूमिकाओं का सही निष्पादन

(b).परिस्थितियों से उचित समायोजन

(c).उत्तरदायित्व की पूर्ति

(d).उपर्युक्त सभी।

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी।

38.आधि की उत्पत्ति होती है –

(a).प्राणिक स्तर पर

(b).शारीरिक स्तर पर

(c).मानसिक स्तर पर

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).मानसिक स्तर पर

39.आधि का अन्नमयकोश या स्थूल शारीरिक स्तर पर बीमारी के रूप में प्रकट होने को कहा जाता है – 

(a).व्याधि

(b) समाधि

(c).समाधान

(d).इनमें से कोई नहीं 

उत्तर.(a).व्याधि

40.”योग जीवन आत्मा का मिलन है।”यह परिभाषा किसमें बताई गई है ?

(a).वेदांत में

(b).उपनिषद में

(c).न्याय में

(d).मोक्ष कर्मं में

उत्तर.(a).वेदांत में

Piaget’s Cognitive Development Theory

https://hi.wikipedia.org

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *