Assessment for learning MCQ B.ed second year

  ASSESSMENT FOR LEARNING

अधिगम के लिए आंकलन

B.ed 2nd Year

MCQ type questions part-6

 

 1.परीक्षण का जन्म किस पहलू को मापने के लिए हुआ है ?

(a).सामाजिक विभिन्नताओं

(b).व्यक्तिगत विभिन्नताओं

(c).व्यक्तित्व

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(b).व्यक्तिगत विभिन्नताओं

2.”वस्तुनिष्ठता” उपकरण है –

(a).तकनीकी कसौटी

(b).व्यवहारिक कसौटी

(c).दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(a).तकनीकी कसौटी

3.एक अच्छे परीक्षण की विशेषता है -जो

(a).विश्वसनीयता

(b).वैधता

(c).वस्तुनिष्ठता

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

4.यदि किसी परीक्षण में कोई व्यक्ति अनेक परीक्षणों द्वारा काफी जांचने के बाद समान अंक प्राप्त करता है, तो वह परीक्षण है –

(a).वैध

(b).विश्वसनीय

(c).मानक

(d).वस्तुनिष्ठ

उत्तर.(b).विश्वसनीय

5.किसी परीक्षा के द्वारा यह पता चलता है कि शिक्षक ने जो ज्ञान या शिक्षा बालक को प्रदान की है, उसमें वह कहां तक सफल हुआ है ?

(a).निदानात्मक परीक्षण

(b).मौखिक परीक्षण

(c).सामान्य निष्पत्ति परीक्षण

(d).वस्तुनिष्ठ परीक्षण

उत्तर.(a).निदानात्मक परीक्षण

6.”निर्धारण मापनी किसी चर या श्रेणी, उसकी गहनता अथवा बारंबारता को निश्चित करती है।” यह कथन है-

(a).जे.एल.मोरेन का

(b).वांन डैलेन का

(c).वैश्लर का

(d).विलि तथा एण्डू का

उत्तर.(b).वांन डैलेन का

7. परीक्षण का महत्व किस क्षेत्र में है –

(a).शोध में।

(b).व्यावसायिक क्षेत्र में

(c).शैक्षिक क्षेत्र में

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

 8.क्रियात्मक परीक्षाएं उपयोगी है –

(a).बालकों के लिए

(b).निरक्षरों के लिए

(c).गूंगे-बहरों के लिए

(d).उपर्युक्त सभी से

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी से

9. मानकीकृत परीक्षण का संबंध है –

(a).ज्ञान विस्तार से

(b).उपलब्धि से

(c).ज्ञान के व्यापक क्षेत्र से

(d).उपर्युक्त सभी से

उत्तर.(c).ज्ञान के व्यापक क्षेत्र से

10. एक अच्छे मूल्यांकन उपकरण की पहचान का आधार है –

(a).बाजार में उपलब्धता

(b).उसके प्रयोग और व्यवहार की आसानी

(c).प्रमाणिकता के साथ युक्त वैधता सूचकांक

(d).जैसा प्रदत वह प्रदान करता है।

उत्तर.(c).प्रमाणिकता के साथ युक्त वैधता सूचकांक

11.एक प्रमाणिक परीक्षा वह है जो –

(a).वैध है

(b).वस्तुनिष्ठ है

(c).विश्वसनीय है

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी

12.”वस्तुनिष्ठ परीक्षण वह है जिसमें प्रत्येक परीक्षक किसी प्रश्न के उत्तर का निष्पादन को देखकर एक निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचते हैं” यह कथन किसका है

(a).क्रोनबैक

(b).बेस्ट

(c).पिल्लई

(d).ईविल।

उत्तर.(a).क्रोनबैक

13.परीक्षण वर्गीकरण के प्रकार हैं –

(a).दो

(b).तीन

(c).चार

(d).पांच

उत्तर.(a).दो

 14.रचनात्मक उत्तरों के लिए चाहिए –

(a).मुक्त उत्तरीय प्रश्न

(b).तथ्यपरक प्रश्न

(c).सीमित उत्तर वाले प्रश्न

(d).प्रत्यक्ष प्रश्न

उत्तर.(a).मुक्त उत्तरीय प्रश्न

15.निम्नलिखित में से किस अवस्था में परीक्षण पद का विभेदीकरण सर्वाधिक होगा ?

(a).जब कठिनाई मूल्य 50 हो

(b).जब कठिनाई मूल्य 70 हो

(c).जब कठिनाई मूल्य 0 हो

(d).जब कठिनाई मूल्य 30 हो

उत्तर.(a).जब कठिनाई मूल्य 50 हो

16.बहुविकल्पीय प्रश्न बच्चों की योग्यता का आकलन करते है ।

(a).सही उत्तर की पहचान करने

(b).सही उत्तर की व्याख्या करने

(c).सही उत्तर का प्रत्यास्मरण

(d).सही उत्तर का निर्माण करना

उत्तर.(a).सही उत्तर की पहचान करने

 17.वस्तुनिष्ठ परीक्षणों में अभिव्यक्त कि नहीं हो पाती –

(a).ज्ञान की

(b).भाषा की

(c).संवेग की

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(b).भाषा की

18.जिस प्रणाली में प्रश्नों का केवल एक ही उत्तर सही हो सकता है वह प्रणाली है।

(a).वस्तुनिष्ठ प्रश्न

(b).मौखिक प्रश्न

(c).लिखित प्रश्न

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(a).वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 19.लिखित परीक्षा किस के तहत आती है ?

(a).गुणात्मक

(b).परिमाणात्मक

(c).दोनों के तहत

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(b).परिमाणात्मक

 20.प्रश्नों के पक्ष होते हैं –

(a).ज्ञान

(b).बोध

(c).अनुप्रयोग

(d).उपर्युक्त सभी।

उत्तर.(d).उपर्युक्त सभी।

21.सांख्यिकी के जन्मदाता है –

(a).गैरीट

(b).गाटफ्रायड

(c).गिलफर्ट।

(d).गिलफोर्ड

उत्तर.(b).गाटफ्रायड

 22.सांख्यिकी शब्द की उत्पत्ति हुई है –

(a).लैटिन शब्द ‘स्टेटस’ से

(b).इटैलियन शब्द के ‘स्टैटिस्टा’ से

(c).दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).दोनों

23.”सांख्यिकी गणनाओं का विज्ञान है।” यह कथन है –

(a).बाउले का

(b).बोडींगटन का

(c).लाॅविट का

(d).ड्यूवी का

उत्तर.(a).बाउले का

24.सांख्यिकी का कार्य नहीं है –

(a).बिखरे हुए प्रदत्तो का संकलन करना

(b).प्रदत्तो को विस्तरित रूप से प्रस्तुत करना

(c).निष्कर्षों की शुद्धता एवं सत्यता की जांच करना

(d).अंक गणित में अच्छे नंबर दिलाना

उत्तर.(d).अंक गणित में अच्छे नंबर दिलाना

25.सांख्यिकी का प्रमुख कार्य है –

(a).लेखा-जोखा तैयार करवाना

(b).समस्या-समाधान में सहायता करना

(c).निष्कर्षों की सहायता एवं शुद्धता की जांच करना

(d).उपर्युक्त सभी

उत्तर.(c).निष्कर्षों की सहायता एवं शुद्धता की जांच करना

 26.”पेरेडाइज लिगेण्ड”नामक पुस्तक के लेखक है-

(a).विलियम शेक्सपियर

(b).जॉन मिल्टन

(c).ग्राट फ्रायड

(d).गिलफोर्ड

उत्तर.(b).जॉन मिल्टन

27.प्राप्त निष्कर्ष सर्वाधिक विश्वसनीय होते हैं –

(a).समांतर माध्य के आधार पर

(b).माध्यिका के आधार पर।

(c).बहुलक के आधार पर

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(a).समांतर माध्य के आधार पर

28.किसका कथन है -“सांख्यिकी अनुसंधान का एक उपकरण है, जिसका संबंध आंकिक तथ्यों के संग्रह एवं व्याख्या की विधियों से है।”

(a).टाटे

(b).सिंपसन तथा काप्का

(c).बोडिंगटन

(d).गिलफोर्ड

उत्तर.(a).टाटे

29.किसके अनुसार सांख्यिकी अनुमानों तथा संभावनाओं का विज्ञान है ?

(a).गिलफोर्ड

(b).बोडिंगटन

(c).लाॅविट

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(b).बोडिंगटन

30. कथन किसका है -“सांख्यिकी गणित कि वह एक शाखा है, जिसका संबंध अंकों की गणना से है।”

(a).गिलफोर्ड

(b).किंग

(c).सिंपसन

(d).टाटे

उत्तर.(a).गिलफोर्ड

 31.किसने कहा है -“सांख्यिकी वह विज्ञान है जो किसी घटनाओं की व्याख्या,विवरण तथा तुलना के लिए आंकिक तथ्यों का संकलन, वर्गीकरण तथा सारणीयन का कार्य करता है।”

(a).किंग

(b).टाटे

(c).लाॅबिट

(d).गिलफोर्ड।

उत्तर.(c).लाॅबिट

32.सांख्यिकी के प्रकार हैं –

(a).प्राचल सांख्यिकी

(b).अप्राचल सांख्यिकी

(c).दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(c).दोनों

33.इस प्रकार की सांख्यिकी में जिस प्रकार के आंकड़ों का विश्लेषण किया जाता है,वे आंकड़े प्रतिदर्श और सामान्य वितरण से संबंधित होते हैं –

(a).प्राचल सांख्यिकी

(b).अप्राचल सांख्यिकी

(c).मानक विचलन

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(a).प्राचल सांख्यिकी

 34.किसे वितरण मुक्त सांख्यिकी कहा जाता है ?

(a).प्राचल सांख्यिकी

(b).अप्राचल सांख्यिकी

(c).दोनों

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(b).अप्राचल सांख्यिकी

35.निम्नलिखित में से केंद्रीय प्रवृत्ति का मानक नहीं है –

(a).बहुलांक मान

(b).मध्यांक मान

(c).मानक विचलन

(d).मध्यमान

उत्तर.(c).मानक विचलन

36.केंद्रीय प्रवृत्ति का कौन-सा मापक नहीं है?

(a).मध्यमान

(b).मध्यांक

(c).बहुलांक

(d).प्रसार

उत्तर.(d).प्रसार

37.मध्यमान कहते हैं –

(a).प्राप्तांकों का मध्य भाग

(b).प्राप्तांकों का योग 50%

(c).प्राप्तांकों का औसत

(d).प्राप्तांकों का न्यूनतम अंक

उत्तर.(c).प्राप्तांकों का औसत

38.औसत ज्ञात करने की छोटी विधि को कहते हैं –

(a).कल्पित मध्यमान विधि

(b).उच्च श्रेणी+सह-संबंध

(c).मानक विचलन विधि

(d).माध्यिका विधि

उत्तर.(a).कल्पित मध्यमान विधि

 39.सांख्यिकी में f किसका प्रतीक है ?

(a).आवृत्तियों के योग का

(b).आवृत्ति का

(c).प्राप्तांक का

(d).इनमें से कोई नहीं

उत्तर.(b).आवृत्ति का

40.सांख्यिकी में मध्यमान को किस चिन्ह से प्रकट करते हैं ?

(a).Mn

(b).M

(c).Md

(d).N

उत्तर.(b).M

https://hi.wikipedia.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *