Environmental Studies

Definition of Environment || पर्यावरण की परिभाषा

Definition of Environment – पर्यावरण (environment) का नाम आते ही भूपटल के वृहद् पक्षों, जैसे – जल, मृदा, हवा, मरुस्थल, पहाड़ इत्यादि की कल्पना मन में आ जाती है। पर्यावरण के इन प्रकारों की और भी अधिक सटीक अभिव्यक्ति, भौतिक प्रभावों – नमी, ताप, प्रकाश, पदार्थों के गठन इत्यादि की विभिन्नताओं तथा जैविक प्रभावों के रूप में की जा सकती है। मृदा तथा चट्टानों के समान ही दूसरे जीव भी पर्यावरण के ही अभिन्न अंग है। इस प्रकार प्रकृति में जो कुछ भी हमें परिलक्षित होता है, जैसे – वायु, जल, मृदा, पादप तथा प्राणी, सभी सम्मिलित रूप से पर्यावरण की रचना करते हैं।

साधारण शब्दों में हम कह सकते हैं कि पर्यावरण (Environment) दो शब्दों ” परि+आवरण” से मिलकर बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ “चारों ओर उपस्थित आवरण” होता है। अन्य शब्दों में, प्रत्येक जीव का जीवन एक आवरण से आवृत्त होता है, जो उसे परिचालित भी करता है तथा स्वंय भी प्रभावित होता है, पर्यावरण कहलाता है।

पर्यावरण की परिभाषा (Definition of Environment) :

पर्यावरण एक विस्तृत शब्द है, इसे कई रूप में परिभाषित किया जा सकता है, परंतु इसका मूल अर्थ यही है कि “जीव के चारों ओर की परिस्थितियां जिसमें वह अपना जीवन यापन करता है, उन्हें उस जीव का पर्यावरण कहते हैं। पर्यावरण को निम्न प्रकार भी परिभाषित किया जा सकता है :

“जीव या जातियों के विकास, जीवन एवं मृत्यु को प्रभावित करने वाले कारकों, दशाओं, प्रणालियों तथा प्रभावों का सम्मिलित योग प्रर्यावरण कहलाता है।”

(The sum total of all factors, conditions, agencies and influences which affect the development, growth, life and death of an organism, species or race.)

अन्य शब्दों में हम कह सकते हैं कि “जीवो को प्रभावित करने वाले समस्त जैविक तथा अजैविक घटक सम्मिलित रूप से उस जीव का पर्यावरण बनाते हैं।”

मानव के संदर्भ में पर्यावरण को निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है।

“समस्त सामाजिक, आर्थिक, जैविक, भौतिक तथा रासायनिक कारक जो मानव को घेरे रहते हैं, सम्मिलित रूप से उस मानव का पर्यावरण कहलाते हैं।”

(Environment is the sum of all social, economical, biological, physical or chemical factors which constitute the surrounding of man.)

पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के आधार पर कानूनी रूप में पर्यावरण को निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है :

“पर्यावरण में जल, वायु और भूमि तथा जल, भूमि और वायु तथा मानवीय प्राणी, अन्य जीवित जीव जंतु, पौधे, सूक्ष्म जीवाणु तथा संपत्ति में और उनके बीच विद्यमान अंतर्संबंध शामिल है।”

(Environmental includes water, air and land and the inter-relationship which exists among and between water, air and land and human being, other living creatures, plants, micro- organism and property.)

पर्यावरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *